जलपाईगुड़ी /धूपगुड़ी। सोमवार की सुबह धूपगुड़ी प्रखंड के ठाकुरपत इलाके में एशियन हाईवे-48 पर एक गैस से भरी टैंकर पलट गया । गैस से भरी टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया, क्योंकि लोगों को बड़ी दुर्घटना का डर सताने लगा था, चुकीं टैंकर में गैस भरा था इसलिए लोग काफी भयभीत हो उठे। दुर्घटना के कारण अगर टैंकर में आग लग जाती तो काफी भयावह दुर्घटना घट सकती थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार गाड़ी सिलीगुड़ी से बीरपारा की ओर जा रही थी और हादसा ठाकुरपत हिमघर से सटे इलाके में घटित हुआ। इस घटना में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में गैस से भरी टैंकर सड़क पर पलट गई। इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है। घटना की खबर पाकर धूपगुड़ी पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। इधर इस दुर्घटना के कारण एशियाई राजमार्गों पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आकर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को सुचारू कराया। लेकिन गैस से भरी टैंकर अभी भी सड़क पर पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहाँ कभी भी किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Comments are closed.