जलपाईगुड़ी। अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा कार और इस बीच बाल-बाल बच एक साइकिल सवार का जान बच गया। घटना स्थल पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची है. घायल चालक को अग्निशमन कर्मियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जलपाईगुड़ी खारिया क्षेत्र के चेक पोस्ट इलाके में बुधवार की सुबह यह घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक जलपाईगुड़ी पांडापाड़ा चेक पोस्ट इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. इसके बाद इलाके के लोगों ने रस्सी के सहारे ड्राइवर को कार से बाहर निकाला. मौके पर दमकल और पुलिस बल पहुंच गया. फिर पुलिस क्रेन लेकर आई और कार को निकालकर थाने ले गई.
मालूम हो कि सुबह जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी जाने वाले रास्ते में चेक पोस्ट इलाके में एक लाल रंग की ऑल्टो कार अनियंत्रित हो गई. उसका ड्राइवर उसके अंदर फंस गया. कार से ड्राइवर को आसपास के लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। मालूम हो कि घटना में चालक के हाथ और पैरों में हल्की चोट लगी है। इसके अलावा किसी को चोट नहीं आई है।