Home » पश्चिम बंगाल » अनुब्रत मंडल पहुँचे अस्पताल, आज ही सीबीआई ने बुलाया है पूछताछ के लिए

अनुब्रत मंडल पहुँचे अस्पताल, आज ही सीबीआई ने बुलाया है पूछताछ के लिए

कोलकाता । अनुब्रत मंडल पहुँचे अस्पताल एसएसकेएम के वुडबर्न वार्ड में भर्ती के लिए ले जाया गया है। सीबीआई ने उन्हें पांचवी बार पूछताछ के लिए आज बुधवार को निजाम पैलेस में बुलाया है। इसलिए आज उनको सुबह 11 बजे. . .

कोलकाता । अनुब्रत मंडल पहुँचे अस्पताल एसएसकेएम के वुडबर्न वार्ड में भर्ती के लिए ले जाया गया है। सीबीआई ने उन्हें पांचवी बार पूछताछ के लिए आज बुधवार को निजाम पैलेस में बुलाया है। इसलिए आज उनको सुबह 11 बजे सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन उनकी तबियत ख़राब होने के बाद एसएसकेएम में ले गया गया है। सीने में दर्द के बाद उनको अस्पताल में ले गया गया है
आपको बता दें कि मवेशी तस्करी मामले में मंगलवार को सीबीआई अधिकारियों ने तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल के सुरक्षा कर्मी से घंटों तक पूछताछ की थी। मंगलवार की दोपहर तृणमूल नेता का सुरक्षा कर्मी महानगर स्थित निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचा। यहां पर सीबीआई अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मी से दर्जनों सवाल किए। इस बाबत कई दिन पहले ही मंडल को सीबीआइ की ओर से समन जारी दिया गया था जिसमें उन्हें बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

Web Stories
 
खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें?