अलीपुरद्वार। बाइक सफारी के आमने सामने टक्कर में मदारीहाट निवासी दिनेश लखोटिया और बीरपारा निवासी शांति लामा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे एशियन हाइवे नंबर 48 पर टोटोपारा चौराहे से सटे इलाके में हुई।
ज्ञात हुआ है कि यात्रियों को लेने के लिए एक बस अचानक रुकी। बस को ओवरटेक करने के चक्कर में सफारी बस से भिड़ गई। उसी समय सामने से आ रही बाइक भी जाकर सफारी से आमने-सामने टकरा गई। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सिलीगुड़ी रेफर किया गया है।
Post Views: 1