अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले में पूरी श्रद्धा के साथ रवींद्र जयंती मनाई गई। अलीपुरद्वार जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से अलीपुरद्वार स्थित रवींद्र भवन के रवींद्र मंच में विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 162 वीं जयंती मनाई गई। उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों ने रवींद्रनाथ ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार सुबह 10 बजे रवींद्रनाथ ठाकुर की 162 वीं जयंती के अवसर पर कविता पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अलीपुरद्वार जिला सूचना संस्कृति विभाग की ओर से किया गया। इस अवसर पर अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, अलीपुरद्वार जिला सूचना संस्कृति अधिकारी सिप्रियनुस बस्के, एसजेडीए के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, अलीपुरद्वार विधायक सुमन कांजीलाल सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.