Home » असम » अवैध कफ सिरफ की तस्करी का पर्दाफाश! 2.16 करोड रुपए की प्रतिबंधित ने 21 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त, दो गिरफ्तार

अवैध कफ सिरफ की तस्करी का पर्दाफाश! 2.16 करोड रुपए की प्रतिबंधित ने 21 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त, दो गिरफ्तार

कछार । कछारा जिला पुलिस ने रंगपुर इलाके में तलाशी अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट. . .

कछार । कछारा जिला पुलिस ने रंगपुर इलाके में तलाशी अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर दी। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कछार पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान एक वाहन से रातापुर इलाके में एक ट्रक से 21600 प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है।
बरामद फक सिरप क कीमत अनुमानित 2.16 करोड रुपए आंकी गई है । इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते 5, 7 और 8 अक्टूबर को पड़ोसी जिला श्रीभूमि के असम-मिजोरम सीमावर्ती इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। इस मामले में तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस की चौकसी के बावजूद प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध तस्करी का सिलसिला जारी है।

ट्रक से जब्त की बोतलें

SSP नुमाल महत्ता ने बताया कि अवैध कफ सिरप की बोतलों की बरामदी एक ट्रक से की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मधुरा प्वाइंट, रोंगपुर में एक संदिग्ध ट्रक को रोका। यह ट्रक कोलकाता से लुमडिंग-सिलचर रोड होते हुए त्रिपुरा की ओर आ रहा था। ट्रक में तलाशी लेने पर 36 लोहे के ड्रम बरामद किए गए। हर एक ड्रम में ESKUF कफ सिरप के चार कार्टून थे, और हर एक कार्टून में 150 बोतलें थीं. इस तरह ट्रक से कुल 21, 600 कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं।

दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध कफ सिरप मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी बापी हलदर (45 वर्ष) और तपश बिस्वास (42 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बोतलों की जब्ती स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई बोतलों की कीमत ब्लैक मार्केट में लगभग 2.16 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि ये नशीली दवा पश्चिम बंगाल से लाई गई थी. इस मामले में आगे की जांच जारी है।

सीएम ने की असम पुलिस की सराहना

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए राज्य पुलिस द्वारा ड्रग्स के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की सफलता की सराहना की। उन्होंने लिखा कि “छार पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोंगपुर में रोका और 2.16 करोड़ रुपये मूल्य की 21,600 बोतलें कफ सिरप जब्त कीं . दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।”