Home » पश्चिम बंगाल » आगलगी में घर में रखे 80 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज स्वाहा 

आगलगी में घर में रखे 80 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज स्वाहा 

अलीपुरद्वार। फालाकाटा प्रखंड के जटेश्वर एक नंबर ग्राम पंचायत के भदवतारी क्षेत्र के सीतामनी उरांव के घर में घर में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत. . .

अलीपुरद्वार। फालाकाटा  प्रखंड के जटेश्वर एक नंबर ग्राम पंचायत के भदवतारी क्षेत्र के सीतामनी उरांव के घर में घर में आग लगने से पूरे  इलाके में अफरा तफरी मच  गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग के मुताबिक हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। घर के मालिक सीतामनी उरांव ने बताया कि आगलगी में घर में रखे करीब 80 हजार रुपये जरूरी दस्तावेज जल गए।