Home » बिजनेस » इंग्लिश बाजार और ओल्ड मालदा नगरपालिका का बजट पेश

इंग्लिश बाजार और ओल्ड मालदा नगरपालिका का बजट पेश

मालदा। मालदा की दोनों नगर पालिकाओं की बजट बैठक बुधवार को सुचारू रूप से हुई। इसमें दोनों नगर पालिकाओं की बजट पेश किया गया । यह बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 में मालदा की दो नगर पालिकाओं के नागरिक सेवा और. . .

मालदा। मालदा की दोनों नगर पालिकाओं की बजट बैठक बुधवार को सुचारू रूप से हुई। इसमें दोनों नगर पालिकाओं की बजट पेश किया गया । यह बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 में मालदा की दो नगर पालिकाओं के नागरिक सेवा और समग्र विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इंग्लिशबाजार नगर पालिका का बजट 16 करोड़ रुपये और ओल्ड मालदा नगर पालिका का बजट 10 करोड़ रुपये का पेश किया गया।
इस दौरान इंग्लिशबाजार के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कृष्णेंदु चौधरी एवं कार्तिक घोष, और ओल्ड मालदा नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और सुमना अग्रवाल और शफीकुल इस्लाम सहित संबंधित नगर पार्षद भी उपस्थित हुए। आपको बता दें कि तृणमूल द्वारा संचालित मालदा के इंग्लिश बाजार और ओल्ड मालदा नगरपालिका के अध्यक्ष की घोषणा कई दिन पहले की गई थी।