उत्तर दिनाजपुर। आज 21 फरवरी को इस्लामपुर टाउन लाइब्रेरी हॉल के प्रांगण में भाषा सौध चिह्न का शुभारम्भ किया गया। इस्लामपुर महकमा शासक मो. अब्दुल सईद नगर पालिका चेयरमैन कन्हैया लाल अग्रवाल इस्लामपुर नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी एवं डिप्टी मैजिस्ट्रेट अरिकुल इस्लाम महकमा सूचना एवं संस्कृति विभाग अधिकारी सुभदीप दास सहित सांस्कृतिक जगत से जुड़े विभिन्न अधिकारी आज उपस्थित थे। भाषा सौध का अनावरण किया गया और माल्यार्पण किया गया। इस स्मारक को देखने के लिए इस्लामपुर के लोग उत्साहित हैं। इस्लामपुर नगर पालिका चेयरमैन कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि हम हर साल अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाते हैं। आज इस भाषा स्मारक के निर्माण का अनावरण किया गया।
Post Views: 0