उत्तर दिनाजपुर । इस्लामपुर थाने के चौरंगी मोड़ इलाके में मंगलवार की देर रात डाकघर की खिड़की के ग्रिल काट कर डाकघर में चोरी की घटना हुई है। चोरी की घटना का पता तब चला जब बुधवार सुबह डाकघर का एक कर्मचारी काम पर आया।
डाकघर के एक कर्मचारी ने बताया कि रात में डाकघर की खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी की घटना हुई है। कार्यालय में एक सुरक्षा गार्ड था। बदमाशों ने उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।
उन्होंने बताया कि चोरों ने कार्यालय के अंदर लगे लॉकर का ताला तोड़ कर रुपये उड़ा लिये है। हालांकि अभी तक इस बात का कोई हिसाब नहीं है कि कितना रुपये चोरी हुई है। सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाने के आईसी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 0