Home » पश्चिम बंगाल » उत्तर दिनाजपुर जिले में निर्दलीय प्रत्याशी के घर में हुई आगजनी, बाल-बाल बची इकबाल और परिवार की जान

उत्तर दिनाजपुर जिले में निर्दलीय प्रत्याशी के घर में हुई आगजनी, बाल-बाल बची इकबाल और परिवार की जान

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाने के निजामपुर 2 ग्राम पंचायत का भागलपुर इलाके में आसिफ इकबाल नाम का शख्स पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा हुआ है। वह रविवार रात को चुनाव प्रचार खत्म. . .

उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाने के निजामपुर 2 ग्राम पंचायत का भागलपुर इलाके में आसिफ इकबाल नाम का शख्स पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा हुआ है। वह रविवार रात को चुनाव प्रचार खत्म कर सो गये। देर रात जब उसकी नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। इसके बाद किसी तरह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर से बाहर आ गया।
खबर लगते ही इलाके के लोग आग बुझाने में जुट गये। इस घटना में घर का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना में आसिफ इकबाल और उनका परिवार बाल-बाल बच गया।
निर्दलीय प्रत्याशी आसिफ इकबाल ने शिकायत की कि वह चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बने हैं। इसी के चलते किसी ने उसके घर में आग लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। सूचना पाकर चाकुलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स