उत्तर बंगाल पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, तृणमूल सरकार पर बोला तीखा हमला, जलपाईगुड़ी में रैली को करेंगे सम्बोधित
सिलीगुड़ी । भाजपा नेता व पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरे। वे यहाँ से सड़क मार्ग से सीधे जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी जलपाईगुड़ी में एक रैली में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जमकर तृणमूल सरकार पर हमला बोला। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। एक के बाद एक तृणमूल सरकार के मंत्री, नेता जेल जा रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती में किस तरह से भ्रष्टाचार किया गया किया है, यह आम जनता के सामने आ गया है। कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मवेशी तस्करी, कोयला चोरी, पत्थर और बालू के अवैध कारोबार में तृणमूल कांग्रेस के नेता, मंत्री लिप्त हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इन मामलों को देख रही है। एक के बाद एक मंत्री, नेता गिरफ्तार हो रहे हैं।
Comments are closed.