Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

ओडिशा के सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 25 छात्राएं पॉजिटिव, कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में मिले 306 केस

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली । ओडिशा के मयूरभंज जिले के सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल की 25 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रूपवानू मिश्रा ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स में खांसी और सर्दी के लक्षण थे। हमने RAT (रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराया। इस दौरान 25 छात्राएं संक्रमित मिलीं। उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले, कर्नाटक के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 306 हो गई है। यहां अब भी एक हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई में विदेश से आने वाले लोगों के लिए नई पाबंदियां लागू की गई हैं। इसके तहत शहर में पहुंचने वाले लोगों की निगरानी और कोरोना जांच की जाएगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले यात्रियों को RT- PCR टेस्ट कराना जरूरी होगा।
भारत में पिछले 24 घंटे में 8,774 कोरोना केस और 621 मौतें दर्ज की गई हैं। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 1.05 लाख एक्टिव केस मौजूद है। रोजाना आने वाले कोरोना केस का आंकड़ा पिछले 51 दिनों से 20 हजार के नीचे है और 154 दिनों से 50 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.