Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

करोड़ों क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, इस देश के लोग फ्री में नहीं देख सकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैच

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। कल 5 अक्‍टूबर को पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पिछली बार की विजेता इंग्‍लैंड और उपविजेता न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाले एक देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है। इस देश के फैंस फ्री में वर्ल्‍ड कप 2023 के मैच नहीं देख सकेंगे। एसएबीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी डील डीएसटीवी के साथ नहीं हो सकी है। इसलिए उसके दर्शक फ्री में मैच का लुत्‍फ नहीं उठा सकेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी मीडिया के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट फैंस जिनके पास डीएसटीवी नहीं है, वे वर्ल्‍ड कप 2023 के मैच लाइव नहीं देख सकेंगे। एसएबीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के मीडिया राइट्स शेयरिंग का समझौता करने में असफल रहा है। इस वजह से अब वहां के लाखों लोग फ्री में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले नहीं देख पाएंगे।
दरअसल, पिछले महीने रग्बी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी वहां कुछ ही ऐसा हो चुका है। नेशनल ब्रॉडकास्टर ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के फ्री-टू-एयर प्रसारण अधिकारों के सब-लीजिंग को लेकर मल्टीचॉइस के साथ बातचीत हुई है।
अब एसएबीसी को यह घोषणा करते हुए खेद हो रहा है कि निगम साउथ अफ्रीका के दर्शकों के लिए अधिकार सुरक्षित करने में असफल रहा है। खेल के प्रसारण अधिकार लेने में एसएबीसी को एक बार फिर नुकसान उठाना पड़ा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.