Home » पश्चिम बंगाल » कल शनिवार से शुरू हो रहा है दुआरे सरकार

कल शनिवार से शुरू हो रहा है दुआरे सरकार

कोलकाता। राज्य में एक बार फिर दुआरे सरकार कैंप शुरू होने जा रहा है। कल 21 मई से 31 मई तक दुआरे सरकार के तहत लगने वाले विभिन्न कैंप में लोग योजनाओं का लाभ पाने के लिए नाम लिखा सकेंगे।. . .

कोलकाता। राज्य में एक बार फिर दुआरे सरकार कैंप शुरू होने जा रहा है। कल 21 मई से 31 मई तक दुआरे सरकार के तहत लगने वाले विभिन्न कैंप में लोग योजनाओं का लाभ पाने के लिए नाम लिखा सकेंगे। सीएम ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम की सभा से लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की सुविधा पाने के लिए दुआरे सरकार के कैंप में आयें। पहले एक समय था जब लोग साेचते थे कि कहां जाएं, किससे फरियाद करें। अब योजनाओं के बारे में जानकारी से लेकर जमीन म्युटेशन, पेंशन, स्वास्थ्य साथी हर सुविधा के लिए दुआरे सरकार है।