Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

किंग कोबरा को लगी थी प्यास, शख्स ने डरते-डरते मुंह से लगा दी बोतल, वो गट-गट पानी पी गया, देखे वीडियो

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। चिलचिलाती गर्मी में एक गिलास ठंडा पानी ‘अमृत’ से कम नहीं। इंसान तो खरीदकर और मांगकर पानी पी सकता है। लेकिन बढ़ते कंकरीट जंगल के कारण बेजुबानों के लिए पानी की काफी किल्लत हो गई है। हालांकि, कुछ नेकदिल लोग उनके लिए मिट्टी के बर्तन आदि में पानी रख देते हैं। पर फिर भी कुछ जीव प्यास से जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, एक शख्स ने प्यासे किंग कोबरा (King Cobra) सांप को प्लास्टिक की बोतल से पानी पिलाकर इंटरनेट का दिल जीत लिया है!
‘दयालु और विनम्र बनें’
यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दयालु और विनम्र बनें, हमारी भी बारी आ सकती है! न्यूज लिखे जाने तक क्लिप को 68 हजार से अधिक व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें, किंग कोबरा को सांप की सबसे खतरनाक और जहरीली प्रजाति में से एक माना जाता है, जिसके काटने से आदमी का बचना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
बोतल से गट-गट पीने लगा पानी!
यह वीडियो 58 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक विशालकाय किंग कोबरा जमीन पर है, जिसे एक शख्स ने पूंछ से पकड़ा हुआ है। जबकि उसके सामने खड़ा फॉरेस्टर स्नैक कैचर की मदद से कोबरा के सिर को कंट्रोल कर अपने हाथ से पानी पिलाकर उसकी प्यास बुझाता है। कमाल तो तब हो जाता है जब कोबरा अटैक करने की बजाय शांति से प्लास्टिक की बोतल से गट-गट पानी पीने लगता है।
इस काम के लिए चाहिए जिगरा

सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने लिखा कि वे उम्मीद करते हैं कि इस कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया होगा। वहीं चंद यूजर्स ने लिखा कि यह जानलेवा भी हो सकता था, वो किंग कोबरा के बेहद करीब थे। वहीं कई यूजर्स ने इन अधिकारियों को सैल्यूट किया और कहा कि यह बेहद सुखद नजारा है। प्यासे को पानी पिलाना भी अच्छी बात है। जबकि एक बंदे ने कहा कि यह काम करने के लिए जिगरा चाहिए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.