कूचबिहार। पंचायत चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए कूचबिहार के साहित्य समा में आईएसएफ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सांगठनिक तौर पर कूचबिहार जिले में पहली बार इस कर्मीसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सभा में आईएसएफ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समसुर अली मलिक, आईएसएफ कार्यालय सचिव नसीरुद्दीन मीर समेत अन्य नेता मौजूद थे।
आईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष समसुर अली मलिक ने कहा कि हमारा संघर्ष सामाजिक परिवर्तन का संघर्ष है। हम समाज को बदलने की राह पर हैं। पंचायत चुनाव में मैंने कितनी सीटें जीतीं या मैं कितनी बार हार चुका हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर लोग संसदीय जिम्मेदारी देंगे तो हम उस जिम्मेदारी को निभाएंगे। हम तृणमूल और भाजपा को हराने के लिए तृणमूल व भाजपा विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहेंगे। जहां हमारे पास ज्यादा ताकत होगी, हम प्रत्याशी उतारेंगे। फिर जहां हमारी ताकत कम होगी, वहां कांग्रेस, भाजपा की विरोधी ताकतों के साथ खड़ी होगी।