Home » हेल्थ » कूचबिहार के धर्मतला इलाके में आया नैरोबी फ्लाई का मामला, इलाके के लोग है आतंकित

कूचबिहार के धर्मतला इलाके में आया नैरोबी फ्लाई का मामला, इलाके के लोग है आतंकित

कूचबिहार। कूचबिहार शहर के धर्मतला इलाके में नैरोबी फ्लाई (एसिड कीड़े ) मिलने के कई मामले सामने आये हैं। घटना के सार्वजानिक होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया यही और लोग काफी आतंकित है। गौरतलब है पूरे उत्तर. . .

कूचबिहार। कूचबिहार शहर के धर्मतला इलाके में नैरोबी फ्लाई (एसिड कीड़े ) मिलने के कई मामले सामने आये हैं। घटना के सार्वजानिक होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया यही और लोग काफी आतंकित है।
गौरतलब है पूरे उत्तर बंगाल में इन दिनों एसिड कीट का आतंक बढ़ रहा है। हालांकि ये कीड़े काटते नहीं हैं। उनके शरीर में टॉक्सिन्स होते हैं, जो त्वचा के संपर्क में आने पर रासायनिक प्रतिक्रिया के तहत त्वचा में जलन पैदा करते हैं । बताया जाता है इसके आस पास मौजूद होने पर लोग इसकी पहचान कर सकते हैं। यदि यह एक वयस्क कीट है, तो इसकी त्वचा का रंग लाल और काला होता है। सिर का भाग काला और पेट लाल होता है। इस छोटे से कीट की लंबाई 6 से 10 मिलीमीटर होती है। जब यह कीट त्वचा के संपर्क में आता है, तो यह जलन, दर्द, उलटी यहां तक कि सिरदर्द का कारण बनता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह कीट गंदी जगहों पर रहता है। इसलिए आपको घर को साफ सुथरा रखना होगा। नैरोबी फ्लाई (एसिड कीड़े ) के प्रभाव से बचने के लिए डॉक्टर भी रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दे रहे हैं।