Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में तृणमूल प्रत्याशी के घर पर बम से हमला, इलाके में फ़ैली दहशत, आरोप कांग्रेस पर

कूचबिहार में तृणमूल प्रत्याशी के घर पर बम से हमला, इलाके में फ़ैली दहशत, आरोप कांग्रेस पर

कूचबिहार। पंचायत चुनाव के अंतिम दिन तृणमूल प्रत्याशी के घर पर बम से हमला। मामले को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना सीतलकुची के गादोपोटा गांव के बूथ संख्या 216 पर हुई। कथित तौर पर बूथ संख्या 216 की. . .

कूचबिहार। पंचायत चुनाव के अंतिम दिन तृणमूल प्रत्याशी के घर पर बम से हमला। मामले को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना सीतलकुची के गादोपोटा गांव के बूथ संख्या 216 पर हुई। कथित तौर पर बूथ संख्या 216 की तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी फाजिला बीबी के घर को निशाना बनाकर बम फेंका गया।
घटना का आरोप कांग्रेस पर लगा है। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने आरोपों से इंकार किया है। तृणमूल प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि देर रात उनके घर पर बम से हमला किया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।