नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है । नीतीश ने पहली बार ऐसा किया है इस कारण उन पर इतना जुर्माना लगाया गया है। पंजाब के खिलाफ 8 मई को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में केकेआर के कप्तान नीतीश तय समय में मानक के अनुसार ओवर्स नहीं फेंक पाए थे।
जानें क्या है पूरी खबर
लीग ने एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में यह केकेआर का पहला अपराध था लिहाजा राणा पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया । केकेआर ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के चौके की मदद से पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं ।
कई कप्तान आ चुके हैं स्लोओवर रेट के लपेटे में
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
23 अप्रैल को आईपीएल में आरसीबी ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से संबंधित गलती की. इस वजह से RCB के कप्तान विराट कोहली पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा था। वहीं RCB की प्लेइंग 11 में शामिल बाकी प्लेयर्स और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट भी इसके लपेटे में आए। उन पर 6 लाख रुपए या 25 फीसदी मैच फीस में जो भी कम था, वह देना पड़ा. इसके अलावा स्लोओवर रेट से संबंधित कोड ऑफ कंडक्ट के लिए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को भी 12-12 लाख रुपए की चपत लगी।