केकेआर के लिए फिर हीरो बने रिंकू सिंह, धोनी को भी छोड़ा पीछे, आखिरी बॉल पर चौका मारकर दिलाई जीत, एक और छू लेने वाली पारी
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए एकबार फिर रिंकू सिंह ने बेहतरीन अंदाज में मैच फिनिश किया है। आईपीएल के 16वें सीजन में सोमवार रात केकेआर की पंजाब किंग्स से टक्कर थी। आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी, ऐसे दबाव भरे हालात में रिंकू सिंह ने बिना कोई गलती किेए अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी पेसर को चौका जमाया और टीम को जीत दिला दी। पंजाब के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नीतीश राणा (51), आंद्रे रसेल (42) और जेसन रॉय (38) की पारियों से अंतिम गेंद पर पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। मगर जीत के असल हीरो तो रिंकू सिंह (10 गेंद में नाबाद 21) ही थे।
15 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेज करते हुए सिर्फ एक ही बार आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस सीजन में ही दो-दो बार यह करिश्मा हो गया। दिलचस्प है कि दोनों ही बार रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद थे और दबाव भरे हालातों में टीम को जीत दिलाई। वह असल मायनों में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए संकटमोचक हैं।
कोलकाता की उम्मीदें जिंदा
इस जीत से केकेआर के 10 मैच में 10 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब किंग्स के भी इतने ही मैच में इतने ही अंक हैं। केकेआर की टीम पांचवें जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है। केकेआर को अंतिम पांच ओवर में 58 तो आखिरी दो ओवर में 26 रन की जरूरत थी। आंद्रे रसेल ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर सैम करन के 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े, जिससे टीम को अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए जिससे अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी और रिंकू ने टीम को जीत दिला दी।
रिंकू सिंह ने धोनी को भी छोड़ा पीछे
रिंकू सिंह ने जो कारनामा इस सीजन में करके दिखाया वह धोनी 15 सीजन में भी नहीं कर सके । उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को कभी भी एक सीजन में दो बार आखिरी गेंद पर जीत नहीं दिलाई है। हालांकि चेन्नई की टीम आखिरी गेंद पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।
Comments are closed.