कोलकाता । कोलकाता नगर निगम के चुनाव में रविवार की सुबह 11 बजे के करीब 15.37% मतदान हुआ है। आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अब तक औसतन 10% के बीच मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि कुल 144 वार्डों में कोलकाता नगर निगम का चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस बीच नगर निगम कोलकाता के खन्ना हाई स्कूल के सामने सुबह करीब 10 बजे दो बम फेंके गए। उधर, तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम ने एक-दूसरे पर बम फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है। बता दें कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए कुल 1,776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटिंग जारी है.
Comments are closed.