Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कोहली का कमाल : टीम इंडिया ने लगया जीत का चौका : बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुक़ाबला मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश को 51 गेंद रहते 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत के 8 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं।
मैच का हाल
बांग्लादेश द्वारा दिये गए 257 रनों के लक्ष्य को भारत ने तीन विकेट खोकर 41.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी। रोहित ने 40 गेंद पर 48 रन और गिल ने 55 गेंद में 53 रन की पारी खेली। वहीं अंत में विराट कोहली ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने चार सिक्स और छह चौके लगाए। यह उनके वनडे करियर का 48वां शतक था।
विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 34 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। केएल अबतक इस वर्ल्ड कप में एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 10 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा हसन महमूद को एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 82 गेंद पर 7 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तंजीद हसन ने 43 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। आखिरी में महमुदुल्लाह ने 36 गेंद पर ताबड़तोड़ 46 रन बनाए। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में मात्र 41 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने भी दो – दो विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक – एक सफलता हाथ लगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.