Home » पश्चिम बंगाल » कोहिनूर चाय बागान में अनशन खत्म, बागान खोलने की मांग में दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं श्रमिक

कोहिनूर चाय बागान में अनशन खत्म, बागान खोलने की मांग में दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं श्रमिक

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले में कोहिनूर चाय बागान दिसंबर से बंद है और कोहिनूर बागान के चाय मजदूर बागान खोलने की मांग को लेकर कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर थे। शनिवार को कोहिनूर चाय बागान में अनशनकारियों को सम्बोधित करते. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले में कोहिनूर चाय बागान दिसंबर से बंद है और कोहिनूर बागान के चाय मजदूर बागान खोलने की मांग को लेकर कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर थे। शनिवार को कोहिनूर चाय बागान में अनशनकारियों को सम्बोधित करते हुए अलीपुरद्वार जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश चिक गरिक ने कहा कि अनशन आज समाप्त हो गया। इस अवसर पर अलीपुरदुआ नंबर 2 प्रखंड संयुक्त समिति विकास अधिकारी, तृणमूल अलीपुरदुआ प्रखंड दो प्रखंड अध्यक्ष लुईस कुजूर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान