Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » टेक्नोलॉजी » क्या 5G आने के बाद बेकार हो जाएगा आपका 4G स्मार्टफोन, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

क्या 5G आने के बाद बेकार हो जाएगा आपका 4G स्मार्टफोन, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

नई दिल्ली। दो साल तक चले लंबे ट्रायल के बाद आखिरकार देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो गई है। देश की तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। नई कंपनी के तौर पर अदाणी डाटा नेटवर्क शामिल हुई. . .

नई दिल्ली। दो साल तक चले लंबे ट्रायल के बाद आखिरकार देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो गई है। देश की तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। नई कंपनी के तौर पर अदाणी डाटा नेटवर्क शामिल हुई है। 5जी के लिए कुल 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की नालामी हुई है जिसमें रिलायंस जियो ने अकेले 88,078 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है यानी 50 फीसदी से अधिक के स्पेक्ट्रम पर जियो का कब्जा है।
रिलायंस ने कुल 24,740Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है। रिलायंस ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि 15 अगस्त के मौके पर जियो की 5जी सर्विस लॉन्च हो सकती है। भारती एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है। इन सबके बीच एक बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि क्या 5जी की लॉन्चिंग के बाद 4जी फोन बेकार हो जाएंगे। इस मसले पर अमर उजाला ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र के तीन दिग्गज एक्सपर्ट से बात की है। आइए जानते हैं कि इस पर उनकी क्या राय है?
आपके फोन में 5जी के कितने बैंड का सपोर्ट है?
भारतीय बाजार में पिछले दो साल से 5जी फोन लॉन्च हो रहे हैं। 5जी नेटवर्क के इंतजार में कई स्मार्टफोन की लाइफ भी खत्म हो गई, हालांकि अब 5जी लॉन्चिंग को तैयार है। आप में से कई लोगों के पास 5जी फोन भी होंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि आपके फोन में बेस्ट 5जी एक्सपेरियंस मिले। बेस्ट 5जी एक्सपेरियंस के लिए आपके फोन के 5जी बैंड जिम्मेदार है।
आपके फोन में 5जी बैंड की संख्या जितनी अधिक होगी, आपका एक्सपेरियंस उतना ही शानदार होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग और एपल के स्मार्टफोन में 5जी बैंड की संख्या सबसे ज्यादा होती है। वैसे आजकल सभी कंपनियां अपने फोन में 5जी बैंड के नंबर्स की जानकारी सार्वजनिक करने लगी हैं, लेकिन यदि आपको पता नहीं चलता है तो आप NetMonster एप की मदद से अपने फोन में सपोर्ट करने वाले 5जी बैंड की संख्या का पता लगा सकते हैं।
एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
देश के जाने-माने साइबर लॉ एक्सपर्ट उम्मेद मील कहते हैं, ‘5जी आने के बाद आपका 4जी फोन बेकार नहीं होगा। 5जी का आना कम्युनिकेशन नेटवर्क का सिर्फ एक अपग्रेडेशन है। शुरुआत में तो यह 4जी नेटवर्क पर ही निर्भर रहेगा। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपका 4जी फोन बेकार नहीं होगा, लेकिन सच यह भी है कि आप 4जी फोन पर 5जी नेटवर्क की स्पीड का आनंद नहीं ले पाएंगे। यह बदलाव 3जी से 4जी के मुकाबले बहुत अलग है। ऐसे में 4जी नेटवर्क इतना जल्दी खत्म नहीं होने वाला है।’
साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम का कहना है, ‘यह बदलाव देश में 5जी के भविष्य को लेकर है और यह बदलाव निश्चित तौर पर 5जी सपोर्ट वाले फोन की जिंदगी बदलेगा। 5जी की लॉन्चिंग के बाद भी 4जी का दबदबा बना रहेगा। वास्तव में देखा जाए तो 5जी के आने के बाद 4जी नेटवर्क की स्पीड अच्छी होगी और इसकी परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा। 5जी कवरेज को सर्वव्यापी बनाने में लंबा वक्त लगेगा।’

Trending Now

क्या 5G आने के बाद बेकार हो जाएगा आपका 4G स्मार्टफोन, क्या कहते हैं एक्सपर्ट में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़