Home » पश्चिम बंगाल » गैस लीक करने से पूरा मकान जला, घर खाली होने के कारण नहीं हुई जनहानी

गैस लीक करने से पूरा मकान जला, घर खाली होने के कारण नहीं हुई जनहानी

उत्तर दिनाजपुर। कालियागंज शहर के शांति कॉलोनी पिरतला मोहल्ले में गैस रिसाव से एक घर में आग लगने की घटना से दहशत फैल गई। मकान मालिक का नाम मिलन बर्मन है। घटना पर नजर पड़ते ही पड़ोसियों ने आनन-फानन में. . .

उत्तर दिनाजपुर। कालियागंज शहर के शांति कॉलोनी पिरतला मोहल्ले में गैस रिसाव से एक घर में आग लगने की घटना से दहशत फैल गई। मकान मालिक का नाम मिलन बर्मन है। घटना पर नजर पड़ते ही पड़ोसियों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घटना के समय परिवार के सदस्य पड़ोस में एक रिश्तेदार के घर में थे जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान