Home » पश्चिम बंगाल » घर चारदीवारी की निर्माण को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट, दम्पति घायल

घर चारदीवारी की निर्माण को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट, दम्पति घायल

मालदा। घर के पास दीवार देने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक दंपती घायल हो गया। घायलों का मालदा मेडिकल में इलाज चल रहा है। सनसनीखेज घटना मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर. . .

मालदा। घर के पास दीवार देने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक दंपती घायल हो गया। घायलों का मालदा मेडिकल में इलाज चल रहा है। सनसनीखेज घटना मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर ग्राम पंचायत के गोपाल घोष टोला इलाके में हुई। दिनेश मंडल उम्र (45) वर्ष और उनकी पत्नी देवरानी मंडल उम्र (40) वर्ष चोटिल हुए है। आरोपी सनत मंडल, दिलीप मंडल, मृणाल मंडल समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह आरोपी सनद मंडल ने दिनेश मंडल की जगह कब्जा कर दीवार बना रहा था। आरोप है कि दीवार निर्माण का विरोध करने पर सनत मंडल समेत कई लोगों ने दिनेश मंडल की बेरहमी से पिटाई कर दी। पति को पिटता देख पत्नी देवरानी आगे आई तो उसे भी जमकर पीटा गया। लहुलुहान हालत में पहले पीड़ितों को स्थानीय बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की गई है। वैष्णवनगर थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे