कोलकता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान, तृणमूल कांग्रेस चीफ की जुबान फिसल गई और उन्होंने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जगह फिल्म प्रॉड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन का नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि जब राकेश रोशन चंद्रमा पर उतरे थे।
लैंडिंग से पहले इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ
ममता बनर्जी सभा को संबोधित करते हुए चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग से पहले इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों की ओर से, बंगाल के लोगों और देशवासियों की ओर से, मैं इसरो के वैज्ञानिकों को अग्रिम बधाई देती हूं… वे इस बार सफल होंगे। इसका श्रेय देश के वैज्ञानिकों को जाना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में दावा किया कि बंगाल के भी कुछ साइंटिस्ट इसरो के इस मिशन में काम कर रहे हैं
राकेश रोशन वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल
ममता बनर्जी का राकेश शर्मा की जगह राकेश रोशन वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने अपने संबोधन में ये भी कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, उन्होंने मनुष्य को चंद्रमा पर भेजा था। हम छोटे थे। मुझे अभी भी आखिरी बार राकेश रोशन याद हैं, जो चंद्रमा पर उतरे, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा कि वहां से भारत कैसा दिख रहा है?
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
ममता बनर्जी के इस बयान के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया यूजर्स ने राकेश शर्मा के चेहरे पर लगाए गए राकेश रोशन के चेहरे वाले फोटो शेयर की और उन्हें बधाई दी। एक यूजर ने लिखा कि याद दिलाने के लिए धन्यवाद, ममता जी। अंतरिक्ष यात्री बनने और चंद्रमा पर उतरने पर राकेश रोशन को बड़ी बधाई। एक अन्य ने आगामी चुनावों पर मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन से पीएम उम्मीदवार-2। जब पिछली बार राकेश रोशन चंद्रमा पर उतरे थे, तो इंदिरा ने उनसे पूछा था कि वहां से भारत कैसा दिख रहा है? ममता बनर्जी, वह चंद्रमा पर कब उतरे?
Comments are closed.