चल भी नहीं पा रहे गौस और रियाज, चेहरे ढके थे पर चाल बता रही थी पूरा हाल, कोर्ट में उठाकर ले गए पुलिसवाले
जयपुर। कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज और गौस मोहम्मद को शनिवार को जब एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, तो उनके चेहर ढके हुए थे। लेकिन उनका शरीर और चाल अंदर का पूरा हाल बयां कर रही थी। दोनों को पुलिसवाले लगभग उठाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई। दोनों में से एक ने आसमानी रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। दो पुलिसवालों ने उसे अपने कंधों पर उठाया हुआ था। इससे पहले भी पिछली सुनवाई में दोनों को लड़खड़ाते हुए कोर्ट में हाजिर होते हुए देखा गया था।
चल भी नहीं पा रहे गौस और रियाज
उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस में गौस मोहम्मद और रियाज समेत चारों आरोपियों की शनिवार को जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा देखने को मिला। एक ओर जहां वकील लगातार नारेबाजी करते नजर आए, वहीं दोनों हमलावर गौस मोहम्मद और रियाज की हालत बेहद गंभीर नजर आई। उनके चेहरे ढंके हुए थे, लेकिन चलने की स्थिति नहीं थी। पुलिसकर्मी के सपोर्ट से वो कोर्ट में जाते नजर आए।
उठाकर कोर्ट में ले गई पुलिस
एनआईए कोर्ट में पेशी से पहले शनिवार सुबह ही केंद्रीय जांच टीम अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद दोनों हमलावरों को अपनी कस्टडी में लेकर जयपुर पहुंची। यहां उन्हें एटीएस दफ्तार ले जाया जाएगा और फिर एनआईए कोर्ट में पेशी हुई। एनआईए इस केस को अपने हाथ में ले चुकी है और हमलावरों से केस के बारे में पूछताछ करना चाहती है।
14 दिन कस्टडी चाहती है एनआईए
कन्हैया लाल मर्डर केस में एनआईए दोनों आरोपियों की 14 दिन की कस्टडी चाहती है। अगर यह कस्टडी मिल जाती है तो एसआईटी अब तक की जांच के सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपेगी। इस मामले में एनआईए भी जांच कर रही है ऐसे में राजस्थान पुलिस और एटीएस के साथ ही अन्य एजेंसियां भी इसमें केंद्रीय एजेंसी की मदद कर रहीं। जिससे कि हमलावरों की सोच के मंसूबों तक पहुंचा जा सके। इसके साथ पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
चित्तौड़गढ़ से एक और आरोपी गिरफ्तार
वहीं राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को पांचवें दिन भी इंटरनेट बंद रहा। वहीं हिंसा को रोकने के लिए धारा 144 भी एक महीने के लिए लगा दी गई है। इस बीच खबर है कि चित्तौड़गढ़ से कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 3 को डीटेन किया गया। उदयपुर हत्याकांड में एटीएस और एसओजी ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां दो आरोपियों को हत्या वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दो अन्य को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया। चित्तौड़गढ़ से एक आरोपी को अरेस्ट किया गया।
हमलावरों की बाइक का 2611 कनेक्शन
उदयपुर मामले में जिले एसपी-आईजी के बाद गहलोत सरकार ने शुक्रवार शाम को एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा को निलंबित कर दिया था। इससे पहले एसएचओ और एसआई को भी सस्पेंड किया गया था। इससे पहले शुक्रवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज बाइक पर भागते नजर आ रहे थे। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर 2611 है, जिसे मुंबई में हुए आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि हत्या के बाद बाजार में हड़कंप मच गया था। तुरंत दुकानें बंद कर दी गईं।
Comments are closed.