जगदलपुर/कोरापुट। उड़ीसा में शुक्रवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए, जबकि यहां आने वाले इस भूकंप के चलते छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक धरती हिली गई। यहां स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा रहा था मानो धरती हिल रही हो। बता दें कि शुक्रवार तड़के ओडिशा के कोरापुट जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप आने से धरती हिल गई। इसका इस भूकंप का केंद्र कोरापुट में बताया गया है। कोरापुट के साथ ही छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी धरती हिलने से लोग परेशन हो गए। हलांकि, यहां भी किसी तरह की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र 129 किमी पूर्व की ओ बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर आफ सिमसोलाजी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है।
Comments are closed.