Home » धर्म » जलपाईगुड़ी देशबंधु नगर उत्तर ग्रामीण क्लब स्वर्ण जयंती पर बनाया सूर्य मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल

जलपाईगुड़ी देशबंधु नगर उत्तर ग्रामीण क्लब स्वर्ण जयंती पर बनाया सूर्य मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी के देशबंधु नगर उत्तर ग्रामीण की दुर्गा पूजा का स्वर्ण जयंती इस अवसर पर इस वर्ष विशेष आकर्षण ‘ सूर्य मंदिर के तर्ज पर बना पूजा पंडाल है। बांस और होगला के पत्तों से पूजा पंडाल बनाया. . .

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी के देशबंधु नगर उत्तर ग्रामीण की दुर्गा पूजा का स्वर्ण जयंती इस अवसर पर इस वर्ष विशेष आकर्षण ‘ सूर्य मंदिर के तर्ज पर बना पूजा पंडाल है। बांस और होगला के पत्तों से पूजा पंडाल बनाया गया है। कोलकाता के कुम्हारटोली से 900 किलो वजन की दुर्गा की मूर्ति मंगाई गयी है।
जलपाईगुड़ी के देशबंधु नगर उत्तर ग्रामीण के सदस्यों का कहना है कि इस साल काफी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और उम्मीद है कि भरी संख्या श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।

Web Stories
 
सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी