Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जलपाईगुड़ी में कुंवारी रह गई एक दुल्हन, डोली से उठने से पहले जाने क्या हुआ ?

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी प्रखंड के बड़ोघरिया ग्राम पंचायत इलाके में काफी अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक एक लड़की की शादी हो गई और दुल्हन भी बन गयी, लेकिन फिर भी कुंवारी ही रह गयी है। लड़की दुल्हन तो बनी लेकिन ससुराल नहीं जा सकी और अब यह शादी भी मानने से इंकार कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि शादी के दौरान विवाहिक रस्मों को लेकर दुल्हन के घर वालों और दूल्हे के घर वालों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी और शादी होने के बावजूद यह शादी टूट गयी
बड़ोघरिया ग्राम पंचायत इलाके के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य बडागाड़ी इलाके की एक युवती का विवाह पड़ोस के माथाभंगा प्रखंड के फूलबाड़ी के नबगंज क्षेत्र के साथ 7 माह पूर्व तय हुआ था। दोनों परिवार विवाह की तैयारी में जुट गए। सोमवार को शादी का दिन था। बेटी की शादी में गांव के सभी लोगों को बुलाया गया था। भोजन के बाद आमंत्रित अतिथि विदा हुए और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ। बंगाली रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे के बाद बासी विवाह यही शादी के अगले दिन होने वाले विवाह के नियमों को लेकर वर-वधु पक्ष के बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी ।
आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के परिवार के साथ भी मारपीट की, जिससे दुल्हन का मामा घायल हो गया। इस बीच आरोप यह भी है कि दुल्हन को जबरन उठा ले जाने की कोशिश दूल्हा पक्ष के तरफ से की गयी। स्थानीय लोगों ने दूल्हे व उसके साथ आये बारातियों को बंधन बनाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। धूपगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाद सुलझाने में जुट गयी। बाद में, ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप से एक मध्यस्थता बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में दुल्हन ने साफ कर दिया कि वह इस शादी को नहीं मानती है और इस लडके के साथ बासी शादी नहीं करेगी और न ही ससुराल जाएगी। मध्यस्थता बैठक ने लकड़ी की बात को स्वीकार कर लिया और ऐसे में दूल्हे को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस तरह एक दुल्हन शादी के बाद भी कुंवारी रह गई।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.