Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में बंदरों ने मचाया उत्पात

जलपाईगुड़ी में बंदरों ने मचाया उत्पात

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर गांव ग्रामपंचायत के पातकाटा कालोनी में बंदरों ने जम कर उपद्रव मचाया। शुक्रवार सुबह देखा गया कि बंदरों का एक दल कई घरों में घुस गया है। किसी की छत पर तो किसी के. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर गांव ग्रामपंचायत के पातकाटा कालोनी में बंदरों ने जम कर उपद्रव मचाया। शुक्रवार सुबह देखा गया कि बंदरों का एक दल कई घरों में घुस गया है। किसी की छत पर तो किसी के किचन में बंदर दिखाई दिए। खबर पाकर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़ कर ले गये। बताया जाता है कि सभी बंदर डेंगुआझाड़ चाय बागान से इलाके में भोजन की तलाश में आये थे।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान