Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में मिला विशालकाय रैट स्नेक, दो दिनों से फंसा हुआ था जाल में

जलपाईगुड़ी में मिला विशालकाय रैट स्नेक, दो दिनों से फंसा हुआ था जाल में

जलपाईगुड़ी। बांग्लादेश बॉर्डर संलग्न जलपाईगुड़ी कैंपकी हाट से सटे हरिनगर इलाके में एक विशालकाय सांप बरामद हुआ है। दरअसल यह सांप जल में फंसा हुआ था और लोगों ने जलपाईगुड़ी के पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वजीत दत्ता चौधरी को सूचित किया। इधर. . .

जलपाईगुड़ी। बांग्लादेश बॉर्डर संलग्न जलपाईगुड़ी कैंपकी हाट से सटे हरिनगर इलाके में एक विशालकाय सांप बरामद हुआ है। दरअसल यह सांप जल में फंसा हुआ था और लोगों ने जलपाईगुड़ी के पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वजीत दत्ता चौधरी को सूचित किया। इधर खबर फैलते ही हरिनगर इलाके में घटना को लेकर उत्सुक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
विश्वजीत दत्ता चौधरी ने बताया कि करीब सात फीट लंबे इस सांप को रैट स्नेक के नाम से जाना जाता है। बाद में सांप को जाल से छुड़ाकर प्राथमिक उपचार कर जंगल में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सांप की अवस्था काफी ख़राब है, क्योंकि कम से कम यह दो दिनों से जाल में फंसा हुआ था।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज