जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी प्रगतिशील सामाजिक मार्ग मेला संगठन का आठवां स्थापना दिवस समारोह एक कार्यक्रम के बीच भव्य रूप से मनाया गया। इस स्वंयसेवी संगठन द्वारा आठ वर्षों मे असहाय लोगों को खाना देना, खून की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करना और विभिन्न समाजिक काम किया गया है।
शुक्रवार को कार्यक्रम के माध्यम से भविष्य में बेहतर कैसे करें और समाज में नई पीढ़ी को इन सब मुद्दों जागरूक करने के लिए चर्चा की गयी। आज आठवां स्थापना दिवस संगठन के कार्यालय परिसर में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष मिंटू बर्मन ने संस्था का झंडा फहरा कर केक काट कर किया । गुरुजन रसाना बर्मन द्वारा सभी सदस्यों का एक-एक कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दिन जलपाईगुड़ी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी के सभी छात्र संघ के साथ अध्यक्ष पिंकी बर्मन, कोषाध्यक्ष दिलीप दास, सदस्य जीत दास, बप्पा रॉय, आकाश महतो, विशाल बसाक, परमिता सेनगुप्ता, दीपांकर मालाकार, दीपाली रॉय सहित अन्य उपस्थित हुए।