जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के क्रांति प्रखंड में गंगा स्नान व बारुनी मेले का आज उद्घाटन हुआ। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महबूब आलम, क्रांति चौकी के ओसी सुब्रत गन और क्रांति पंचायत समिति के अध्यक्ष पंचानन राय ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर क्रांति पंचायत समिति के अध्यक्ष पंचानन राय ने कहा कि “दो साल के लंबे अंतराल के बाद मेला बहुत ही धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सात अप्रैल तक चलेगा।” क्रांति चौकी के ओसी सुब्रत गन ने सभी से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मेले में भाग लेने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता महबूब आलम धर्मा ने कहा कि “यह पर्व सभी के त्योहारों में समरसता का बंधन है। पूजा समिति के कोषाध्यक्ष श्यामल हाजरा ने मेले के सुचारू संचालन के लिए सभी का सहयोग मांगा।