Home » कुछ हटकर » जामुन बेचने का यह अंदाज देख आ जाएगी मौज ! जामुन लेकर जाता है-ससुरे से आई गईं, मायके में छाई गईं…, देखें विडिओ

जामुन बेचने का यह अंदाज देख आ जाएगी मौज ! जामुन लेकर जाता है-ससुरे से आई गईं, मायके में छाई गईं…, देखें विडिओ

नई दिल्ली। जामुन बाजार में बिकने लगा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। कई लोगों ने जामुन बेचने वाले विक्रेता के मैनेजमेंट की तारीफ की है। जामुन बेचने वाला गली में जामुन. . .

नई दिल्ली। जामुन बाजार में बिकने लगा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। कई लोगों ने जामुन बेचने वाले विक्रेता के मैनेजमेंट की तारीफ की है। जामुन बेचने वाला गली में जामुन लेकर गाता है, ‘कल्लो रानी आई गईं। नाचत-कूदत आई गईं। खेलत कूदत आई गईं। ससुरे से आई गईं। मायके में छाई गईं।’ वह थोड़ा रुकते हैं, सांस लेते हैं और गाने की अगली लाइनें बोलना शुरू कर देते हैं। किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो लोगों की मौज आ गई। वैसे यह वीडियो पुराना है लेकिन मौसम में यह लोगों को जामुन के स्वाद के साथ मुस्कुान भी दे रहा है। कई लोग इसे कानपुर का वीडियो बता रहे हैं।
जामुन विक्रेता की आगे की लाइनें हैं-
हमहूं से काली हैं
तुमहूं से काली हैं
कौऔ से भी काली हैं
जामुन की बात चली है तो जान लीजिए कि गर्मियों में जामुन खाने के कई फायदे हैं। थोड़ा कसैला, थोड़ा मीठा जामुन वजन घटाने में भी फायदेमंद होता है। संक्रमण रोकने और आंखों के लिए हितकारी होता है जामुन। फिलहाल दिल्ली-गाजियाबाद में जामुन 120 से 180 रुपये किलो मिल रहा है। खैर, अगली बार जब भी आप 250 ग्राम या 1-2 किलो जामुन खरीदेंगे, ‘कल्लो रानी आई गईं’ गाना जरूर याद आएगा।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स