Home » मनोरंजन » टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग के मुरीद हुए निक जोनस, तरीफ करते हुए कही ये बात

टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग के मुरीद हुए निक जोनस, तरीफ करते हुए कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस का हर कोई दीवाना है। जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनका नया एक्शन देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। लेकिन इस बार एक्टर ने अपने. . .

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस का हर कोई दीवाना है। जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनका नया एक्शन देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। लेकिन इस बार एक्टर ने अपने एक और टेलैंट से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ एक्टिंग और एक्शन के अलावा सिंगिंग में भी आगे हैं। इसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। दिलचस्प बात ये है कि टाइगर की गायिकी के मुरीद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस भी हो गए हैं।
टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वह हाल ही में रिलीज हुए निक जोनस और किंग के’मान मेरी जान आफ्टरलाइफ’ को रिक्रिएट करते हुए दिख रहे हैं। उनकी कमाल की आवाज सुनकर फैंस भी उनकी गायिकी के दीवाने हो गए हैं। फैंस के अलावा सेलेब्स भी टाइगर की सिंगिंग की तारीफ कर रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग पर अब अमेरिकन सिंगिंग निक जोनस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि टाइर श्रॉफ ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, ‘माई स्मॉल टेक ऑन द ‘आफ्टरलाइफ’।’ एक मिनट 10 सेकंड वाली अपनी इस पोस्ट को उन्होंने निक जोनस और किंग को भी टैग किया था। जिसपर कमेंट करते हुए निक जोनस ने लिखा, ‘लव इट ब्रो।’

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान