Home » पश्चिम बंगाल » टीएमसी नये अध्यक्षों की सूची जारी, कई पुराने पद पर बहाल, कई नए चेहरे को मौका 

टीएमसी नये अध्यक्षों की सूची जारी, कई पुराने पद पर बहाल, कई नए चेहरे को मौका 

अलीपुरद्वार। तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी ने शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। कालचीनी प्रखंड की ग्यारह ग्राम पंचायतों के अंचल अध्यक्षों के नाम आज प्रकाशित किये गये हैं।. . .

अलीपुरद्वार।  तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी ने शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। कालचीनी प्रखंड की ग्यारह ग्राम पंचायतों के अंचल अध्यक्षों के नाम आज  प्रकाशित किये गये हैं।
जानकारी के अनुसार कई अंचलों में पार्टी के अध्यक्ष बदल गए हैं और कई अंचलों में पुराने अध्यक्षों ने पदभार संभाल लिया है। कालचीनी अंचल अध्यक्ष की जिम्मेदारी शंकर कुजूर को दी गयी है। वहीँ लताबाड़ी अंचल के अध्यक्ष पद पर परिमल सरकार को बहाल रखा गया है।  मनोज अग्रवाल राजाभात खावा अंचल के अध्यन पद पर कायम हैं। जयगांव एक और  दो नंबर ग्राम पंचायत के अध्यक्ष बदले गए हैं।

Web Stories
 
ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे