टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
पोर्ट ऑफ स्पेन। रविवार को त्रिनिदाद में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने मेजबान टीम को आखिरी ओवर में 2 विकेट से हराया। जीत के साथ ही ना सिर्फ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई बल्कि द्विपक्षीय सीरीज में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पछाड़कर एक नायाब इतिहास भी रच दिया। चलिए डालते हैं, एक नजर दूसरे मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर…
तोड़ा पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड,
अब भारतीय टीम सबसे आगे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। दरअसल, टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ ये लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती। इससे पहले किसी भी टीम से एक विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार इतनी सीरीज नहीं जीती थी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 के बाद से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है। भारत से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर दर्ज था। पाक टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती।
यहां देखें पूरा रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने वाली टीमें :
* 12 : भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007 से 2022)
* 11 : पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996 से 2021)
* 10 : पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999 से 2022)
* 9 : साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995 से 2018)
* 7 : भारत बनाम श्रीलंका (2007 से 2021)
वेस्टइंडीज में भारत का सबसे सफल टारगेट चेज
टीम इंडिया ने दूसरे मैच में 312 रन चेज किए। वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे क्रिकेट का ये तीसरा सबसे बड़ा सफल चेज रहा, जबकि भारतीय टीम का पहला।
वेस्टइंडीज में सबसे बड़ा सफल टारगेट चेज करने वाली टीमें
* 361 : इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2019
* 313 : श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2003
* 311 : टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 2022*
* 309 : वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, प्रोविडेंस 2017
दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हए गब्बर
शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने वाले भारत के सिर्फ पांचवें कप्तान बने। जानकारी के लिए बता दें कि फुलटाइम कैप्टन रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद धवन को इस वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने भी सीरीज जीतकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया।
सौरव गांगुली से शुरू हुआ सफर
विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान:
* 2002 – सौरव गांगुली
* 2009 – महेंद्र सिंह धोनी
* 2011 – सुरेश रैना
* 2017 – विराट कोहली
* 2019 – विराट कोहली
* 2022 – शिखर धवन
Comments are closed.