Home » कुछ हटकर » डमरू जैसा आकार, त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट्स, आधे चंद्रमा जैसी छत, जाने कहाँ बन रहा है ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम

डमरू जैसा आकार, त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट्स, आधे चंद्रमा जैसी छत, जाने कहाँ बन रहा है ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी (राजातालाब) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। 450 करोड़ की लागत से 32 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन स्टेडियम का 75 फीसदी से ज्यादा. . .

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी (राजातालाब) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। 450 करोड़ की लागत से 32 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन स्टेडियम का 75 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इन दिनों ड्रेसिंग रूम, मेडिकल रूम, फीजियोथेरेपी रूम, मीडिया सेंटर, कमेंटेटर बॉक्स, वीआईपी और वीवीआईपी बॉक्स, ब्रॉडकास्ट प्लैटफॉर्म, फूड कियोस्क और रिकॉर्डिंग बूथ बनाने का काम अंतिम चरण में है।
ये काम पूरा होने के बाद स्टेडियम में 14 पिच तैयार की जाएगी। इसके साथ ही स्टेडियम को रोशन करने के लिए बिजली निगम के हिस्से का काम शुरू होगा। स्टेडियम में बिजली आपूर्ति के लिए 33 केवी का उपकेंद्र बनाया जाएगा, जिसकी क्षमता 10 एमवीए होगी। नए साल के मार्च महीने में स्टेडियम का उद्घाटन टी-20 मैच के साथ होगा, जो बनारस के खेल प्रेमियों के लिए बड़ा उत्सव साबित होगा।

दिखेगी काशी की झलक

बनारस में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम है जिसकी थीम धार्मिक है। महादेव को समर्पित इस स्टेडियम में छत से ले कर फ्लड लाइट्स और पवेलियन तक हर जगह भगवान शंकर और उनकी काशी की झलक देखने को मिलेगी। स्टेडियम का एक हिस्सा डमरू के आकार का होगा। फ्लडलाइट्स त्रिशूल के आकार की दिखेंगी। धातु की बनी बेलपत्र भी देखने को मिलेगी। इस स्टेडियम की छत चारों तरफ एक समान नहीं होगी।
अर्धचंद्रकार आकार की छत पर शाम के समय मैदान का नजारा बेहद खूबसूरत होगा। स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी। खिलाड़ियों के अभ्यास करने, रहने के लिए हॉस्टल सहित कई अन्य सुविधाएं भी होंगी।

14 पिच तैयार होंगी

गंजारी स्टेडियम को डे-नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां 14 पिच तैयार की जाएगी। मुख्य मैदान मे नौ तो वही बी मैदान में पांच पिच बनाई जाएंगी। पिच बनाने के लिए बनाने के लिए जो मिट्टी इस्तेमाल में लाई जाएगी उसमे काली मिट्टी ओडिशा की और लाल मिट्टी महाराष्ट्र की होगी। पिच ऐसी तैयार की जाएगी जिस पर खेलकर खिलाड़ियों को अलग अनुभव होगा।