सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी जाने माने न्यूरोफिजीसीयन डॉ . स्वयं प्रकाश को रॉयल कॉलेज ऑफ़ फ़िजिसीयंस लंदन के Dorchester हॉल में आयोजित न्यू फ़ेलोशिप सेरेमोनी में एफआरसीपी की उपाधि प्रदान कि गयी । रॉयल कॉलेज द्वारा यह उपाधि प्रति वर्ष चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दी जाती है ।
डॉ स्वयं प्रकाश को यह उपाधि उनके उच्चतम शिक्षा योग्यता, क्लिनिकलन्यूरोलॉजी में शोध, शोधप्रकाशन, शोध उद्धरण, न्यूरोलॉजी सेवा विस्तार, न्यूरोलॉजीकल रोग सम्बंधित जनजागरान आदि योगदान केलिए प्रदान की गयी है । ज्ञात हो की डॉ स्वयं प्रकाश को वर्ष 2020 में रॉयल कॉलेज आॉफ फ़िजिसीयंस एंड सर्जंनस ग्लासगो द्वारा भी एफआरसीपी की उपाधि प्रदान की गयी है। डॉ . प्रकाश जे.एल.एन.एम. सी .एच भागलपुर से एमबीबीएस, पटना मेडिकल कॉलेज से एम डी ( मेडिसिन) एवं सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज से डी एम न्यूरोलॉजी की डिग्री प्राप्त की है, तदुपरांत रॉयल कॉलेजेज आॉफ फ़िजिसीयंस यूके से प्रतिष्ठित एससी ई – न्यूरोलॉजी एवं यूरोपीयन बोर्ड आॉफ न्यूरोलाजी की फ़ेलोशिप परीक्षा पास की। डॉ . प्रकाश बंगाल एवं बिहार के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट है एवं इन्हें सामाजिक एवं चिकित्साशिक्षा क्षेत्र में योगदान केलिए अनेको सम्मान से नवाज़ा जा चुका है ।
बताते चलें कि रोसड़ा थाना के भिरहा निवासी स्वर्गीय रामनंदन राय (बीडीओ साहब) के पुत्र डॉ. स्वयंप्रकाश बिहार के कई बड़े सरकारी अस्पतालों में न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं।
Comments are closed.