Home » धर्म » तालाब सफाई के दौरान गाजोल में मिली मां काली की प्राचीन प्रतिमा, सदियों पुराना होने की संभावना

तालाब सफाई के दौरान गाजोल में मिली मां काली की प्राचीन प्रतिमा, सदियों पुराना होने की संभावना

मालदा । गाजोल प्रखंड के मझरा क्षेत्र के बागदिघी गांव की सबसे पुरानी पत्थर की काली मूर्ति मिलने से सनसनी फैल गई है। पत्थर की मूर्ति बरामद होने की खबर मिलते ही गजोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।. . .

मालदा । गाजोल प्रखंड के मझरा क्षेत्र के बागदिघी गांव की सबसे पुरानी पत्थर की काली मूर्ति मिलने से सनसनी फैल गई है। पत्थर की मूर्ति बरामद होने की खबर मिलते ही गजोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से प्रतिमा को बरामद कर गजोल थाने लाया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों का अनुमान है कि मूर्ति सख्त पत्थर की बनी हो सकती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दिन गाजोल के माझरा अंचल के निवासी गोलाप राय की तालाब में जेसीबी से जीर्णोद्धार के दौरान जमीन के नीचे से एक पत्थर की मूर्ति बरामद हुई। यह प्रतिमा सदियों पुरानी मानी जा रही है। इस मूर्ति के बरामद होने की खबर के बाद काफी संख्या में लोग मूर्ति को देखने के लिए उमड़ पड़े। बरामद पत्थर की मूर्ति मां काली की प्रतीत होती है। वर्तमान में मां काली की पाषाण प्रतिमा गजोल थाने के कब्जे में है।

Web Stories
 
ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे