जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी शहर का मुख्य आकर्षण व बच्चों के खेल के मैदान तीस्ता उद्यान पार्क का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कियाजा रहा है, लेकिन शहर के विशिष्ट लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। वन विभाग की शाखा के इस तरह के फैसले का विरोध करते हुए तीस्ता पार्क के अधिकारियों, पूर्व सांसद और विधायक देवप्रसाद रॉय, साहित्यकार उमेश शर्मा, रंजीत कुमार मित्रा, प्रशांत चौधरी, रूपन सरकार और अन्य प्रमुख हस्तियों को एक ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि इस फैसले के जरिए बच्चों के विकास के अधिकार को छीना जा रहा है।
Comments are closed.