Home » पश्चिम बंगाल » तीस्ता में डूबा एक किशोर, तलाश जारी

तीस्ता में डूबा एक किशोर, तलाश जारी

उत्तर दिनाजपुर। मामा के घर गए किशोर तीस्ता के पानी में डूब गया। यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के काचाकाली इलाके की है| स्थानीय सूत्रों के अनुसार किशोर और उसकी मां घर का कुछ सामान तीस्ता. . .

उत्तर दिनाजपुर। मामा के घर गए किशोर तीस्ता के पानी में डूब गया। यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के काचाकाली इलाके की है| स्थानीय सूत्रों के अनुसार किशोर और उसकी मां घर का कुछ सामान तीस्ता के पानी में धोने के लिए लाए थे। उस समय पानी में उतरा किशोर कुछ देर बाद पानी के अंदर चला गया। बताते चले अब तक किशोर मिला नहीं हैं। घटना की खबर पुलिस प्रशासन को दी गयी। प्रखंड प्रशासन और चोपड़ा पुलिस ने गोताखोरों के जरिए तीस्ता में तलाशी शुरू कर दी है ।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम