Home » पश्चिम बंगाल » तृणमूल और कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों ने अपना दीवार लेखन मिटाया

तृणमूल और कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों ने अपना दीवार लेखन मिटाया

जलपाईगुड़ी। चुनाव के खत्म होने के बाद दीवार लेखन को मिटाने के लिए कर्मियों को साथ लेकर सड़क पर उतरे जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विजयी तृणमूल प्रत्याशी। साथ ही कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी शुभ्रा देव को भी देखा गया। गौरतलब है. . .

जलपाईगुड़ी। चुनाव के खत्म होने के बाद दीवार लेखन को मिटाने के लिए कर्मियों को साथ लेकर सड़क पर उतरे जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विजयी तृणमूल प्रत्याशी। साथ ही कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी शुभ्रा देव को भी देखा गया।
गौरतलब है कि नगरपालिका चुनाव के खत्म हो जाने के बाद भी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में लगाते गए फ्लैग और फेस्टून शहर में अटे पड़े हैं। कहीं-कहीं तो हवा के कारण फटकर नीचे पड़े दिख रहे है। साथ ही विभिन्न गली-मोहल्लों में दीवार लेखन उसी तरह हैं। आरोप है कि इस कारण प्रदूषण फैला रहा है। इस तरह की बात पता लगने पर नेताओं ने कर्मियों को साथ लेकर दीवार लेखन को पोंछना शुरू कर दिया है। जलपाईगुड़ी 17 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद तथा राजवंशी समाज के विशिष्ठ नेता दिलीप कुमार वर्मा, 20 नम्बर वार्ड की विजयी कांग्रेस प्रत्याशी शुभ्रा देव और उनके कर्मियों को भी दीवार लेखन मिटाते देखा गया।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान