Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

तृणमूल प्रधान पर लगा 100 कार्य योजना में ‌गबन‌ का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक-2 की दौलतपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान पर 100 दिन कार्य योजना के फंड में गबन का आरोप लगा है। शासक दल के प्रधान पर रुपये गबन करने के आरोप को लेकर विपक्षी दल सामने आ गये हैं। साथ ही इस विषय को लेकर स्थानीय प्रशासन के पास तृणमूल के कुछ ‌नेता और विरोधी दल के कर्मियों ने शिकायत भी की है। घटना को आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।
आरोप है मनरेगा का काम नहीं करा कर भी लाखों रुपए की लूट की जा‌ रही है। साथ ही मात्र 200 रुपए के ‌लिए लोगों की पासबुक ले‌ ली‌ जा‌ रही है और पासबुक के माध्यम से कई बार में पैसे ‌निकाल लिये जा‌ रहे हैं। आरोप है इन सभी कार्यों को दौलतपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान मुबारक हुसैन अंजाम दे रहे हैं।
स्थानीय नेता और उसी‌ ग्राम पंचायत के पूर्व तृणमूल प्रधान तोफाज्जल हक भी वर्तमान प्रधान के भ्रष्टाचार से नाराज़ हैं और उनके खिलाफ हैं। उनका भी आरोप है कि जिन्होंने कभी भी 100 दिन योजना के तहत कार्य नहीं किया है, उनके नाम जाली‌ मास्टर रोल तैयार कर पैसे निकाल लेने के खिलाफ मुबारक हुसैन के खिलाफ थाने में ‌शिकायत भी‌ दर्ज कराई गई है। आरोप है कि इलाके के लोगों को धमकी देकर लगातार कानून अपने हाथ में ले‌ रहे हैं। आरोप यह भी है जो प्रधान अपने ही‌ लोगों को 100 दिन कार्य योजना के तहत काम दे‌ रहे हैं। पार्टी के प्रधान के इस कार्य से तृणमूल ब्लॉक और जिला‌ नेतृत्व नाराज हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी ममुबारक हुसैन पर राज्य नेतृत्व ने भी आवाज उठायी है। इलाके के तृणमूल नेतृत्व का दावा है और यह प्रधान कांग्रेस से निर्वाचित हुए थे। उन पर कई आरोप लगे हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.