बैंकॉक। थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक बाल दिवस देखभाल केंद्र में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं। पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल थे। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता अचयों क्रैथोंग ने बताया कि घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत की है। हमलावर की तलाशी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए आदेश जारी कर दिया है।
Comments are closed.