नई दिल्ली : देश के राजधानी नई दिल्ली से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है। नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के ओल्ड सीमापुर इलाके में एक घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 4 सदस्य की मौत हो गई है।दमकल विभाग को सूचना मिलते ही, मौके पर पहुच कर आग बुझाने के कोशिश में जुट गई। बताया जा रहा है की दमकल को सुबह 4 बजे सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर तुंरत 4 गाड़ीयो को भेजा गया।
सूचना के अनुसार आग बिल्डिंग के तीसरे मंजिल में लगी थी। जिस गली में ये बिल्डिंग है, वहां गलियां संकरी होने की वजह से दमकल विभाग की गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने और फिर आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचनान होरी लाल, रीना, आशु और राधिका के रूप में हुई है।
Post Views: 2