Home » पश्चिम बंगाल » दिल्ली के बाद अब कोलकाता में TMC का प्रदर्शन शुरू, ममता निकालेंगी विरोध मार्च

दिल्ली के बाद अब कोलकाता में TMC का प्रदर्शन शुरू, ममता निकालेंगी विरोध मार्च

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है। गुरुवार को. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है। गुरुवार को कोलकाता स्थित टीएमसी की चुनावी रणनीति की जिम्मेदारी संभालने वाले I-PAC के दफ्तर पर ईडी की रेड के बाद नया बवाल शुरू हो गया है।
गुरुवार को, कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी और इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी I-PAC के दफ्तर में ईडी ने छापा मारा। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचीं और इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। बंगाल में ईडी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, मामला कोर्ट भी पहुंच गया है। TMC ने कोर्ट से ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी घोषित करने और पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेज़ तुरंत वापस करने के निर्देश देने की मांग की है।
इससे पहले दिन में, ED ने एक याचिका दायर की और दावा किया कि ये छापे ‘बंगाल कोयला खनन’ घोटाले से जुड़े थे और ममता पर आधिकारिक जांच में ‘बाधा डालने’ का आरोप लगाया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ ममता बनर्जी ने आज यानी शुक्रवार को विरोध मार्च निकालने की का ऐलान किया है। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित और चुनावों से पहले TMC को डराने की कोशिश बताया। बंगाल कांग्रेस ने भी ईडी की छापेमारी का विरोध किया है। विपक्ष आए दिनों यह आरोप लगाता रहता है कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए उनके नेताओं को जानबूझकर और चुन-चुनकर निशाना बना रही हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम